दुबई । भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उनके दोस्त ‘सर’ कहकर भी बुलाते हैं। सर जडेजा को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। खुद जडेजा ने भी नहीं सोचा होगा कि रविवार का दिन उनके लिए झटकों भरा होगा। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए चुनी गई टीम से आराम के नाम पर बाहर कर दिया गया और अब आइसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जडेजा की बादशाहत को खत्म करते हुए उनसे नंबर एक गेंदबाज़ का ताज छीन लिया है।
एंडरसन ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए हैं और वो ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज़ बन गए हैं। वेस्टइंडीज़ के साथ तीन मैचों की इस सीरीज़ में इस इंग्लिश गेंदबाज़ ने 19 विकेट अपने नाम किए। 500 विकेट लेने की उपलब्धि को उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हासिल किया। इस पारी में एंडरसन ने सात बल्लेबाज़ों का शिकार किया। इस टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद आइसीसी ने अपनी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की और इस रैंकिंग में एंडरसन ने 896 अंको के साथ रवींद्र जडेजा को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। जडेजा के 884 अंक हैं।
टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में तीसरा नंबर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर.अश्विन का है। अश्विन के 852 अंकों है।
वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 936 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरा नंबर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का है। रूट के 889 अंक हैं। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं। लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग की बात करें तो इसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 455 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनें हुए हैं। शाकिब के साथ नंबर दो और नंबर तीन पर क्रमश: रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन का नाम है। इन दोनों के बाद चौथे स्थान पर 395 अंकों के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम आता है।
रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई वनडे टीम में भी उन्हें आराम देने का फैसला समझ से बाहर है। ऐसे में वनडे रैंकिंग की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा को आराम देना भारतीय टीम के लिए मुसीबत का फैसला न बन जाएं।