गुड़गांव: गुरुग्राम के नामी रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव वॉशरूम में मिला है। शव के पास से चाकू बरामद हुआ है। बच्चे की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस वहां पर पहुंची हुई है और जांच कर रही है। पुलिस बच्चे के साथियों से पूछताछ कर रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई। चाकू अंदर कैसे पहुंचा। पुलिस सीसीटीवी की मदद भी ले रही है।
हैदराबाद : 7 साल के लड़के ने पहली क्लास के बच्चे को कथित तौर पर पीटा, हुई मौत
पिछले साल दिल्ली के एक नामी स्कूल में 6 साल के बच्चे का शव वाटर टैंक में संदिग्ध हालत में मिला था। दिव्यांश नामक यह बच्चा रयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था। शनिवार को वह पोएम कॉम्पटिशन में भाग लेने स्कूल आया था। हैरानी की बात ये रही कि शव शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे बजे बरामद हुआ, जबकि पुलिस को इसकी जानकारी करीब 2 घंटे बाद दी गई। स्कूल पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दिव्यांश सांतवें पीरियड से क्लास से गायब हो गया था। स्कूल के पिछले हिस्से में एक वाटर पंप के टैंक में उसका शव मिला। जांच रिपोर्ट में स्कूल को लापरवाह और सबसे बड़ा जिम्मेदार बताया गया था। मामले में प्रिंसिपल से लेकर स्कूल मैनेजमेंट तक पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि स्कूल अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से फेल रहा था। छुट्टी के दिन बच्चे को बुलाया था इसलिए एक्स्ट्रा ध्यान रखने की जरूरत थी जो नहीं हुआ।