ख़बर चुनाव देश बड़ी ख़बरें राजनीति राज्य की खबरें

रक्षा मंत्री ने मंच पर छूए करगिल शहीद की मां के पैर, वायरल हुई तस्वीर

जामनगर : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में जामनगर के एक प्रोग्राम में शामिल हुईं। वहां करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी पहुंची थीं। जैसे ही 68 वर्षीय जसीबहन मंच पर पहुंचीं, रक्षामंत्री कुर्सी से खड़ी हो गईं। वह आगे बढ़ीं और पैर छूकर जसीबहन का अभिवादन किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की यह तस्वीर वायरल होने लगी। लोगों ने देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट किया और उनकी तारीफ भी की।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को गुजरात में थीं। चुनाव प्रचार के सिलसिले में वह जामनगर के प्रबुद्द नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं। वहां करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल की पैर छूकर उनका अभिवादन किया। रमेश जोगल 141 मीडियम रेजिमेंट के जवान थे। गुजरात में चुनावी माहौल के बीच जब रक्षामंत्री की यह तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर उनकी लोगों ने खूब तारीफ की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “हम देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं।”

यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि एक समय गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा और कर्फ्यू आए दिन की बात थी। राज्य में मोदी सरकार आने के बाद शांति का सूर्योदय हुआ और कर्फ्यू अतीत की बात हो गई।

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण की पहचान जमीन से जुड़ी नेता के रूप में है। रक्षा मंत्री बनने के बाद से वह एक्शन में हैं। निर्मला सीतारमण ने जब से रक्षामंत्री का पदभार संभाला है तब से वे सुर्खियों में हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने सभी तीनों स्थलों के कार्यालयों का दौरा किया था। कुछ दिन पहले वे तब सुर्खियों में आयीं थी जब दिवाली के दौरान उन्होंने सीमा पर जाकर चीनी सैनिकों से मुलाक़ात की थी और उन्हें नमस्कार करना सिखाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *