वीकेंड पर रक्षाबंधन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। मेट्रो ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शनिवार और रविवार (25 व 26 अगस्त) को ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। रेलवे ने भी बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के मौके पर महिला स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है।
इसके अलावा जिन रूट पर मेट्रो सेवा सुबह आठ बजे शुरू होती है, वहां रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर सुबह छह बजे से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने आम वीकेंड की अपेक्षा शनिवार को रक्षाबंधन से एक दिन पहले 253 एक्स्ट्रा ट्रेन ट्रिप की घोषणा की है। इसके अलावा रविवार को मेट्रो 598 एक्सट्रा ट्रेन ट्रिप पूरा करेगी। मेट्रो के फेरे हर रूट पर बढ़ाए जाएंगे।
फेरे बढ़ाने के साथ यात्रियों की सुविधा और सहायता के लिए मेट्रो ने त्योहारी वीकेंड पर बड़े स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड और कस्टमर फेसिलिटेशन एजेंट्स (सीएफए) तैनात करने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के टिकट विंडो पर भी अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।