पटना : बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के आतंक का एक खौफनाक नमूना देखने को मिला जहां रंगदारी नहीं देने पर सोलर पावर प्लांट को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया जिसमें कंट्रोल रूम सहित अंय सामान क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना देर रात की बताई जा रही है जहां नक्सलियों द्वारा आमस के सावकला गांव स्थित सोलर पावर प्लांट को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है। नक्सली की यह खौफनाक करतूत की आवाज सुनसान रात में उस वक्त गूंजी जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी गूंज काफी दूर तक गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नक्सल एसएसबी जवान और अन्य पुलिसकर्मी के साथ साथ कई वरीय अधिकारी फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पावर प्लांट के संचालक से नक्सलियों द्वारा रंगदारी मांगी गई थी लेकिन रंगदारी नहीं दिया गया जिसके कारण आज इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोलर पावर प्लांट के संचालक से नक्सलियों के एक गैंग के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी। लेकिन पावर प्लांट के संचालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे गुस्साते हुए नक्सलियों ने आज इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इसमें किसी लोगों की मरने की खबर नहीं बताई जा रही है पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका कहना है कि नक्सलियों के द्वारा यह दिल दहलाने वाले घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि इससे पहले 7 अगस्त को भी नक्सलियों के द्वारा गया में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया था और गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को उड़ाते पूरे क्षेत्र में अपना दहशत कायम किया था। तो दूसरी तरफ बिहार और झारखंड की सीमा पर बने बंगाईगांव में हथियार से लैस होकर काफी संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया था यह पूरा जिला नक्सल प्रभावित है और हर रोज यहां लोगों को नक्सलियों का खौफ सताते रहता है।