breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राजनीति

योगी के आगरा पहुंचने पर बोले ओवैसी- ताज नहीं पहले पार्टी के लोगों का दिमाग साफ करें

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताजमहल में झाड़ू लगाने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवैसी ने तंज कसा है। औवैसी ने कहा कि ‘ताजमहल में झाड़ू लगाने से बेहतर है कि उत्तर प्रदेश के सीएम को पहले अपनी पार्टी और कैबिनेट के लोगों के दिमाग की सफाई करनी चाहिए।’


बता दें कि आज सुबह आगरा पहुंचे सीएम योगी ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सफाई अभियान में भाग लिया और वहां झाड़ू भी लगाई।
सीएम योगी ने सबसे पहले नगला पैमा में रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर ताजमहल के ऊपर उड़ा और मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से ताजमहल का दीदार किया। इसके बाद ताजमहल के पीछे स्थित गांव कछपुरा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। यहां करीब 69 करोड़ रुपये की योजना का लोकार्पण सीएम ने किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश से नहीं रोका गया। ऐसे में ताजमहल देखने आए कई बच्चे यूपी के सीएम को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *