आप जिसके साथ ज्यादा वक्त गुजारते हैं, उसकी कुछ बातें व आदतें अच्छी न लगने पर रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट या दरार आ जाती है। यह दरार किस उम्र और किस रिश्ते के बीच आई है यह मायने नहीं रखता। लेकिन इसे समय रहते दूर नहीं किया गया तो दरार बढ़ती जाती है। जानिए कौनसी बातें रिश्तों के बीच आई तल्खी दूर सकती हैं। कंसल्टेंट सायकोलॉजिस्ट रीता सिंघल से जानते हैं रिश्तों में आई दरार को कैसे दूर किया जाए…
01.पहले पहल करें
समस्या को सुलझाने के लिए आप खुद पहल करें। इस बात का इंतजार बिलकुल न करें कि आपका साथी आपको मनाएगा तभी आप बात करेंगे। इससे मामला सुलझने की बजाय और भी उलझ सकता है। याद रखिए पहल करना आपका बड़प्पन दिखाता है। हो सकता है आपकी बात से मामला सुलझ जाए और बहुत जल्द सब पहले जैसा हो जाए।
02.समस्या का कारण जानें
आमतौर पर हर तरह के रिश्तों में दिक्कत आती ही है। और ज्यादातर मामलों में हम संवादहीनता के कारण इसे और बढ़ा लेते हैं। यदि ऐसा हुआ है तो समस्या की जड़ तक जाने की कोशिश करनी चाहिए। उस मामले को समझने की कोशिश करें जो आप दोनों में दूरी का कारण बना है या बन रहा है। समस्या को जानकर उसका हल निकालें।
03. गलती स्वीकारें