नई दिल्ली : सरकारी बैंक सेक्टर हो या प्राइवेट बैंक सेक्टर सभी नये साल पर अपने ग्राहकों के लिए तोहफे के तौरपर नई-नई सुविधाएं दे रही है। ऐसे में यस बैंक भी अपने ग्राहकों को नई सुविधा देने की प्लानिंग की है। जी हां, यस बैंक अपने ग्राहकों को अब ऐसा एटीएम कार्ड देगा जिसको चलाने के लिए उन्हें न कार्ड की और न ही पिन की जरूरत होगी।
दरअसल यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। इस करार के तहत नियरबाय टेक बैंक पर आधारित यस बैंक के ग्राहकों को ऐसा एटीएम मुहैया कराएगी जिसमें कार्ड या पिन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में बैंक ग्राहक रिटेलरों के पास पैसा जमा करा सकेंगे और निकाल सकेंगे।
यस बैंक और नियरबाय ने इस सुविधा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ काफी अच्छी तरह जुड़कर काम किया है। जिसका फायदा बैंक अपने ग्राहकों को देना चाहता है।
बता दें कि यस बैंक ने बयान में कहा कि पेनियरबाय मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर किया जा सकेगा। इसमें कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम-आधार बैंक शाखा के रूप में काम कर सकेगा और नकदी जमा कराने या निकालने की सुविधा दे सकेगा। आधार नंबर और उंगली की छाप का इस्तेमाल कर ग्राहक उन जगहों से नकदी निकाल सकेगा या किसी तरह का दूसरा ट्रांजेक्शन कर सकेगा।