मुंबई : अभिषेक बच्चन का टाइम खराब चल रहा है…ये बात इन दिनों कोई भी सिनेप्रेमी आसानी से कहता हुआ सुनाई देगा, लेकिन अतीत में इस एक्टर के हिस्से कई ऐसी फिल्में हैं जो ये बताती हैं कि निर्देशक ठीक मिले तो ये एक्टर अपना रोल परफेक्शन से प्ले कर ले जाता है।
पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिषेक की उन 18 फिल्मों को छोड़ दें जिनमें उन्होंने कैमियो किया है तो 44 फिल्में उन्होंने बतौर लीड एक्टर अब तक की हैं। इनमें गिनी-चुनी ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने सराहा है और ज्यादातर फिल्मों ने अभिषेक के कॅरियर को ढलान पर लाने में ही योगदान दिया।
‘युवा’ में लल्लन सिंह, ‘रावन’ में बीरा मुंडा, ‘दोस्ताना’ में समीर, ‘सरकार’ में शंकर नागरे, ‘गुरू’ में गुरुकांत देसाई, ‘बंटी और बबली’ में राकेश त्रिवेदी, ‘ब्लफमास्टर’ में रॉय कपूर और ‘धूम’ में एसीपी जय दीक्षित ऐसे ही कुछ किरदार हैं जो अभिषेक के हिस्से में अच्छी फिल्मों का टैग लगाते हैं।
हालांकि इससे इतर ढेरों ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि एक अभिनेता जो ‘लल्लन सिंह’ जैसे किरदार को खूबसूरती से परदे पर जी जाता है, वो कई दफा लापरवाही से स्क्रिप्ट भी चुनता है। अभिषेक बच्चन की फ्लॉप फिल्मों की संख्या उनके चुनिंदा मजेदार किरदारों पर भारी पड़ती हैं। शायद इसी के चलते आज इस अभिनेता के पास अपने समकक्ष अभिनेताओं के मुकाबले काम न के बराबर ही नजर आ रहा है।
‘हॉसफुल‘ के बाद ‘मनमर्जियां’ होगी अगली फिल्म
अभिषेक बच्चन वर्ष 2016 में साजिद फरहाद की फिल्म ‘हॉसफुल’ में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से अभिषेक परदे के बजाय पार्टियों और झगड़ों के चलते ही ज्यादा चर्चाओं में रहे। कभी बेटी आराध्या को लेकर तो कभी पत्नी ऐश्वर्या के बहाने अभिषेक खबरों की सुर्खियां बने।
हालांकि अभिषेक जल्द फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे। इस फिल्म में अभिषेक के साथ ‘मसान’ फेम विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आएंगे। माना जा रहा है कि अगर ये फिल्म सफल होगी तो एक बार फिर से अभिषेक की किस्मत खुल सकती है।