breaking news चुनाव राजनीति राज्य की खबरें

यूपी निकाय चुनाव : आखिरी चरण की वोटिंग जारी, 26 जिलों में हो रहा है मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। आज 26 जिलों की 233 नगरीय निकायों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही आज पांच नगर निगम में महापौर चुनने के लिए भी मतदान हो रहा है।

तीसरे चरण के इस मतदान में राज्य की 5 नगर निगम सीटों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और फिरोजाबाद शामिल हैं। आज होने वाले मतदान में कुल 233 नगर निकायों और 4299 वार्डों में 3599 पोलिंग सेंटर और 10817 पोलिंग बूथों पर 90 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी जगह मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आज 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहें हैं। रायबरेल, बरेली, बाराबंकी, कानपुर, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया। बरेली में लगातार ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं। कई जगह हंगामे की सूचना भी मिली है।

इन 26 जिलों में आज हो रहा है मतदान –

सहारनपुर, बागपत,बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर ।

कुल नगरीय निकायः- 233, कुल वार्डः- 4,299

मतदान केन्द्रों की संख्याः 3,599
पोलिंग बूथों की संख्याः 10,817
मतदाताओं की संख्याः- 94,05122
पुरूष मतदाताओं की संख्याः- 53.09%
महिला मतदाताओं की संख्याः- 46.90%
पोलिंग कर्मियों की संख्याः- 1,58,894
-नगर निगम के 2494 पोलिंग बूथों पर कुल 4988 सेट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों ( ई.वी.एम.)  का प्रयोग किया जा रहा है।
-दो नगर निगम में 949 अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं 21 वार्डों में 175 अतिरिक्त बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जा
रहा है।

आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को हुआ था, एक दिसंबर को मतगणना होनी है। तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *