ख़बर

यूजीसी ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, ये है फर्जी यूनिवर्सिटी 

नई दिल्ली : देश में 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज सामने आई हैं। यूजीसी इसकी लिस्ट भी जारी कर चुकी है। यूजीसी की बेवसाइट पर भी ये लिस्ट देखी जा सकती है। जानकारी में आया है कि फर्जी यूनिवर्सिटी पीएचडी की डिग्री भी दे रही हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने इस तरह की यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकारों को भी लिखा है। वहीं एआईसीटीई ने भी फर्जी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट चलाने वालों की एक लिस्ट जारी की है। ये मामला राज्य सभा में भी उठ चुका है और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी फर्जी डिग्री घोटाले के नाम से ये केस दर्ज है।

सबसे ज्यादा यूपी और दिल्ली में हैं फर्जी यूनिवर्सिटी  

एमएचआरडी की लिस्ट की मानें तो सबसे ज्यादा 9 फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं, जबकि दिल्ली में पांच और पश्चिम बंगाल में दो ऐसे संस्थानों का पता लगा है। बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओडिशा में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं। संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा गया है कि वे मामले की जांच करें और इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

एआईसीटीई ने भी जारी की फर्जी संस्थानों की लिस्ट  

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन (एआईसीटीई) की इंजीनियरिंग और दूसरे फर्जी कोर्स चलाने वालों की सूची पर निगाह डालें तो सबसे ज्यादा 65 संस्थान अकेले दिल्ली में चल रहे हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो एआईसीटीई ने देशभर में 340 ऐसे संस्थानों को चिन्ह्रित किया है जो एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं है और फर्जी तरीके से कई तरह के कोर्स चला रहे हैं।

ऐसे पता कर सकते हैं फर्जी यूनिवर्सिटी  

यूजीसी ने एक पोर्टल Know Your College शुरु किया है। इस पोर्टल पर लॉगिन कर आप देशभर की किसी भी यूनिवर्सिटी के बारे में पता कर सकते हैं कि वो फर्जी है या फिर मान्यता प्राप्त। इसके अलावा यूजीसी ने शिकायत विभाग भी बनाया है जो इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई भी करता है।

ये है फर्जी विश्वविद्यालय :- 

दिल्ली – 

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड

यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी

वोकेशनल यूनिवर्सिटी

ए.डी.आर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस

इंडियन इंस्टीट्यूट और साइंस एंड इंजीनियरिंग

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी एण्ड सेल्फ एम्पलायमेंट

उत्तर प्रदेश – 

वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, यूपी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, यूपी

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोशी कला, मथुरा, यूपी

महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, यूपी

इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा फेज- II, यूपी

गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, यूपी

बिहार –

मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार

पश्चिम बंगाल –

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)

कर्नाटक –

बाडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन एजुकेशनल सोसायटी (बेलगाम)

मध्यप्रदेश –

केशरवानी विद्यापीठ (जबलपुर)

केरल – 

सेंट जोन्स यूनिवर्सिटी (कृष्णाट्टम)

महाराष्ट्र – 

राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी (नागपुर)

तमिलनाडु –

डी डी बी संस्कृत विश्वविद्यालय (त्रिची)

उड़ीसा – 

नबभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला, ओडिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *