नई दिल्ली : एक बार फिर ONGC ने युवाओं को अपना हुनर दिखने का मौका दिया है। इसके लिए ओएनजीसी ने इनामों की घोषणा भी की है। इस बार सरकार की तरफ से दी जाने वाली 18 लाख की इनामी राशि में पहला इनाम 10 लाख रुपए, दूसरा 5 लाख और तीसरा इनाम 3 लाख रुपए का है। इस राशि को जीतने के लिए युवाओं को एक डिजाइन बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा।
ओएनजीसी ने साल 2016 में 100 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड तैयार किया था। इसके तहत कंपनी एनर्जी सेक्टर में युवाओं से मिलने वाले नए आइडिया को प्रमोट कर रही है। इस बार कंपनी ने सोलर चूल्हा डिजाइन करने वाले बेस्ट प्रतिभागी को यह इनाम देने की घोषणा की है। ओएनजीसी (ONGC) ने सोलर चूल्हे का डिजाइन तैयार करते समय प्रतिभागियों को 7 बातों का ध्यान रखने के लिए भी कहा है। इन बातों का ध्यान रखने वाले को वेटेज दिया जाएगा। जो प्रतियोगी अपने डिजाइन में इन बातों का ध्यान रखेंगे, उनके इनाम जीतने की संभावना प्रबल रहेगी।
चूल्हे के डिजाइन के लिए ओएनजीसी की तरफ से कुछ मानक तय किए गए हैं। ओएनजीसी का कहना है कि चूल्हा ऐसा हो जो 24 घंटे काम कर सके यानी दिन-रात उस पर काम किया जा सके। साथ ही इसकी उत्पादन लागत ज्यादा न हो। चूल्हे में खाना बनाने से संबंधित सभी काम हो सकें। यह भी जरूरी है कि चूल्हा ऐसी धातु से बना हो जिसे बाद में डिस्पोज करने में परेशानी न हो।
यदि आप भी संबंधित डिजाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो वेबसाइट https://startup.ongc.co.in पर जाकर डिजाइन को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस कंप्टीशन में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2017 है, इस तिथि तक भाग लेने वाले प्रतिभागी को फार्म A भरना होगा। इसमें आपको अपने आइडिया से जुड़ा हुआ पूरा विवरण देना होगा। इस प्रतियोगिता के लिए संबंधित शर्तों में कहा गया है कि प्रतियोगिता में ओएनजीसी के कर्मचारी, उनके नजदीकी रिश्तेदार और एक्सपर्ट पैनल से जुड़े लोग हिस्सा नहीं ले सकते।