ख़बर

युवाओं के लिए अच्छी खबर, यह बैंक दे रही है बेहतरीन नौकरी

नई दिल्ली : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने कुल 428 पदों पर आवेदन मंगाए हैं, नौकरी करने के इच्छुक युवा 5 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह है इस नौकरी से जुड़ी पूरी डिटेल्स –

कुल पद – 428

पद का नाम – स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स

आवेदन की अंतिम तारीख – 5 दिसंबर, 2017

शैक्षिक योग्यता – मार्केटिंग/सेल्स/रिटेल में स्पेशलाइजेशन के साथ 2 वर्षीय फुल टाइम एमबीए या समकक्ष पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिप्लोमा

आवेदन शुल्क – SC/ST वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपए और जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार recruitment@bankofbaroda.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी का स्थान – ऑल इंडिया

आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है. 21-30 से लेकर 35-30 साल तक आयु सीमा है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर होगा।

किस पद के लिए कितनी जगह खाली –
कुल पोस्ट: 428
पद: स्पेशलिस्ट ऑफिसर
1. हेड – क्रेडिट रिस्क (कॉरपोरेट क्रेडिट): 01 पद
2. हेड – क्रेडिट रिस्क (रिटेल क्रेडिट): 01 पद
3. हेड – एंटरप्राइज और ऑपरेशनल रिस्क मैनेजमेंट: 01 पद
4. आईटी सिक्योरिटी: 05 पद
5. ट्रेजरी – डीलर्स/ट्रेडर्स: 03 पद
6. ट्रेजरी – रिलेशनशिप मैनेजर्स (फोरेक्स/डेरिवेटिव्स): 02 पद
7. ट्रेजरी – प्रोडक्ट सेल्स: 20 पद
8. फाइनेंस/क्रेडिट: 40 पद
9. फाइनेंस/क्रेडिट(MMG/S-II): 140 पद
10. ट्रेड फाइनेंस: 50 पद
11. सिक्योरिटी: 15 पद
12. सेल्स: 150 पद

अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *