जयपुर : राजस्थान में शनिवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। यहां सवाई माधोपुर के में एक यात्री बस बनास नदी में गिर गई जिसके चलते अब तक 20 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 24 लोग जख्मी हो गए हैं। जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ। जब यात्रियों से भरी यह बस बनास नदी के पुल की रेलिंग तोड़ती हुए नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और राहत बचाव के काम जारी है।
नदी की गहराई अधिक होने व सर्दी के कारण राहत बचाव के काम में अड़चनें आ रही है। हादसे की सूचना के बाद जयपुर से भी राहत बचाव की टीमों को मौके पर भेजा जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए है।
आपको बता दें कि, अभी पिछले महीने ही बीकानेर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। बीकानेर के जोधपुर हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की टक्कर पिकअप से हो गई थी। आमने-सामने से हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग पिकअप में सवार थे।