ख़बर मनोरंजन

यहाँ होगी सनी लियोनी की एंट्री, लिया गया 200 से ज्यादा बार माप

sunny leone madame tussaud museum

मुंबई : भले ही सनी लियोनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा रही हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। तभी तो जल्द ही दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सनी का मोम का पुतला लगाया जाएगा। जी हां, इससे पहले इस म्यूजियम में कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई सितारों के पुतले लगाए गए हैं।

लंदन से सनी लियोनी के मापन के लिए विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया था। इस दल ने 200 से ज्यादा बार सनी का खास माप लिया, ताकि उनके शरीर जैसा ही पुतला तैयार किया जा सके। सनी ने टि्वटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया। मैं एक्साइटेड महसूस कर रही हूं। मेरा मोम का पुतला होना पूरे तरीके से आनंदित करने वाला है। मापन के दौरान यह पहला अनुभव एक्सपीरयंस रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की। मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने मुझे एक अनूठा और यादगार अनुभव दिया। मैं अब पुतले के रूप में खुद को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे बेसब्री से इसका इंतजार है।

बता दें कि इस साल के आखिर तक सनी लियोनी का मोम का पुतला इस म्यूजियम में लगाया जाएगा। मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, सनी के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी उत्साहित करने वाला अनुभव है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैन बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हे घर ले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *