ammonia gas leak in goa

यहाँ लीक हुई अमोनिया गैस, मची अफरा-तफरी, दो महिलाओं की बिगड़ी हालत 

breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

पणजी : गोवा के वास्को सिटी से पणजी को जोड़ने वाले हाइवे के पास अमोनिया से भरे टैंकर के पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दो महिलाओं को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि चिकालिम गांव के निवासी अपने घरों को खाली करके सुरक्षित ठिकानों का रुख कर रहे हैं।

घटना गुरुवार देर रात करीब पौने तीन बजे के आस-पास की है जब अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर मोरगांव पोर्ट ट्रस्ट से जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर जा रहा था लेकिन हाइवे में ही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उससे गैस लीक होने लगी। डेप्युटी कलेक्टर महादेव अरोंदेकर ने कहा, ‘आपदा प्रतिक्रिया टीमों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है जबकि पुलिस, अग्निशमन और दूसरी इमर्जेंसी सर्विस के कर्मचारियों को भी वहां भेजकर इलाका खाली कराने का आदेश दिया गया है।’

डेप्युटी कलेक्टर ने बताया कि दो महिलाओं को सांस लेने में समस्या होने के बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ जिला प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उनका घर घटनास्थल के पास ही स्थित है और तब वह रात में सोये हुए थे। वास्को पुलिस अधिकारी नोलेस्को रैपोसो ने कहा कि उन्होंने जुआरी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के सेफ्टी ऑफिसर से संपर्क किया और गैस के लीक होने की जानकारी दी।

रैपोसो ने बताया, ‘एक रेस्क्यू टीम को स्थिति काबू करने के लिए घटनास्थल में भेजा गया था। चिकालिम गांव से गुजरने वाले हाइवे का रास्ता ऐक्सीडेंट से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है और ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।’ रैपोसो ने बताया कि हमने लोगों को रोककर रास्ता बदलने के लिए आग्रह किया और स्थानीय लोगों को अपने मुंह पर मास्क या गीला कपड़ा बांधने को कहा । इस इलाके में करीब 300 मकान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *