अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म तगड़ी एक्शन फिल्म होगी। यह तो फिल्म के पोस्टर्स से ही साफ है। टाईगर, दिशा के साथ फिल्म में प्रतीक बब्बर और मनोज बाजपेयी भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे। टाईगर श्राफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘बागी 2’ ने धमाका करना शुरु कर दिया है। फिल्म का पहला पोस्टर काफी धमाकेदार रहा.. वहीं अब दूसरा पोस्टर भी सामने आ चुका है। जहां पहली बार फिल्म से दिशा पटानी का लुक आउट किया गया है।
2016 में आई फिल्म बागी सुपरहिट रही थी। लिहाजा, बागी 2 से भी बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं। और शायद निर्माताओं को भी.. इसीलिए तो बागी 2 की ट्रेलर रिलीज से भी बागी 3 की घोषणा कर दी गई है। बहरहाल, बागी 2 का ट्रेलर आज 3 बजे तक रिलीज किया जाएगा।
पहला पोस्टर ही धमाकेदार
फिल्म का पहला पोस्टर ही शानदार है.. टाईगर की बॉडी को देखकर ही साफ है कि फिल्म में तगड़ा एक्शन होने वाला है।

हिट फिल्म की सीक्वल
2016 में आई फिल्म बागी 76 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट रही थी। लिहाजा, बागी 2 से 100 करोड़ तक की उम्मीद तो जरूर की जा सकती है।

धमाकेदार एक्शन
निर्देशक अहमद खान की मानें तो इस फिल्म से बॉलीवुड में नए ट्रेंड्स सेट किये जाएंगे। इसे अब तक की सबसे मंहगी एक्शन फिल्म माना जा रहा है।

नई जोड़ी
टाईगर श्राफ और दिशा पटानी कथाकथित तौर पर रियल लाइफ कपल हैं। लिहाजा, फिल्म में इन्हें साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।

गाना रीमेक
एक.. दो.. तीन फिल्म में माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने एक दो तीन पर जैकलीन फर्नांडिस परफॉर्म करेंगी। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जैकलीन फिल्म में सिर्फ एक गाने में ही नजर आएंगी।
