नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सवाल उठाए तो विपक्ष को भी हमले का नया हथियार मिल गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने सिन्हा का हवाला देते हुए सरकार पर जोरदार प्रहार किया। हालांकि, सरकार और बीजेपी की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जोरदार निशाना साधा है। एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख में उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था का ‘कबाड़ा’ कर दिया है। उन्होंने नोटबंदी को सुस्त अर्थव्यवस्था की आग में घी डालने वाला बताया। साथ जीएसटी में भी खामियां बताईं। एक दिन पहले ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रोहिंग्या के मुद्दे पर सरकार और पार्टी लाइन से बाहर जाकर किरकिरी कराई थी।
अपने ही वरिष्ठ नेता के सवालों से घिरी सरकार पर विपक्ष ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर तंज कसा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, ‘देवियों और सज्जनों आपके को-पायलट और वित्त मंत्री बोल रहे हैं : कृपया सीट बेल्ट बांध लें, हमारे प्लेन के पंख गिर गए हैं।’
यशवंत सिन्हा को मंत्री पड़ा नही मिलने का मलाल बोल रहा है ?
बीजेपी के गढ़ गुजरात में रोड शो में जुटे राहुल ने एक सभा में कहा, ‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने लिखा कि नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। इसका कारण है कि सरकार किसानों, मजदूरों और महिलाओं की बात नहीं सुनती है, केवल 5-10 बड़े उद्योगपतियों की सुनती है। इस देश को किसान और छोटे व्यापारी, मजदूर चलाते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग आपकी बात सुनते ही नहीं हैं। एक दिन टीवी पर आए और कहते हैं भाइयों एवं बहनों, आज रात 12 बजे से 500 रुपये और 2000 रुपये का नोट रद्दी हो जाएगा, हाहाहाहा….। मजदूर को उसकी मजदूरी कैश में मिलती है। किसी ने मोदी जी से कह दिया कि पूरा हिंदुस्तान डेबिट और क्रेडिट कार्ड ही इस्तेमाल करता है और उन्होंने नोटबंदी कर दी।’ उधर, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘यशवंत सिन्हा ने सत्ता के सामने सच कहा है। क्या सत्ता सच्चाई को स्वीकार करेगी कि अर्थव्यवस्था डूब रही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता क्या करती है, अंत में सत्य की जीत होगी।’ उन्होंने सिन्हा की इस बात को दोहराया कि वास्तव में जीडीपी ग्रोथ 3.7 फीसदी या इससे कम है।
मानहानि को लेकर अरुण जेटली से कानूनी लड़ाई लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने जेटली पर निशाना साधा तो उनका निजी ‘दर्द’ भी उभरकर सामने आ गया। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पार्टी नेता आशीष खेतान के ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘राष्ट्र को यह जानना चाहिए कि अरुण जेटली केजरीवाल के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए हर दूसरा दिन दिल्ली मैजिस्ट्रेट कोर्ट में बिताते हैं।’