यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयावह था कि कई वाहन आपस में टकरा गए और एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहनों के बीच संतुलन बिगड़ने से एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।


