मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता
पंजाब के मोहाली में चर्चित कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और आरोपियों के बीच लालड़ू इलाके में हुई मुठभेड़ में इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और हैंडलर हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू मारा गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर लालड़ू क्षेत्र में घेराबंदी की गई। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू मारा गया। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू इस हत्याकांड का अहम किरदार था और पूरे मामले का हैंडलर भी वही था। उसकी मौत के बाद मामले से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


