नई दिल्ली : कई बार स्मार्टफोन चेंज करते समय डेटा ट्रांसफर होने में हमारी फोटोज़ डीलीट हो जाती है या फोन में स्पेस बनाए रखने के लिए हम हर कुछ दिनों में बेकार के फोटोज़ डीलीट कर देते हैं। मगर कई बार ऐसा होता है कि ऐसा करते हुए हमसे ज़रूरी फोटोज़ भी डिलीट हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे एक ऐसी ऐप के बारे में जिससे आपकी डिलीट हुई फोटोज़ या वीडियो का आसानी से रिकवर किया जा सकेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Disk Digger नाम की ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को इंस्टॉल करते ही ये आपसे फोटो स्कैन करने के लिए पुछेगा जिसके लिए सामने ‘Start basic scan’ करने का ऑपश्न होगा।
इस पर टैप करते ही ये आपसे फोटो, मीडिया और फाइल को एक्सेस करने के लिए आपसे ‘Allow’ और ‘Deny’ के लिए पुछेगा, जिसमें आपको Allow करना होगा। अब आपकी सारी फोटो सारी स्कैन होने लगेगी और धीरे-धीरे आपके सामने आने लगेगी।
स्कैन पूरा होते ही ये आपको बताएगा कि टोटल कितनी फाइल स्कैन हुई, जिसके बाद आप जिस फाइल या फोटो को रिकवर करना है उसे सेलेक्ट करके ऊपर बॉक्स में ‘Recover’ पर टैप करें। इससे आपकी फाइल रिकवर होने लगेगी।