breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति राज्य की खबरें

मोदी सरकार को लालू यादव ने दिए 100 में 100 नंबर, जानिए क्यों मिला इतना नंबर

लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करेंगे। बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर रिम्स में भर्ती कराया जाएगा। आज लालू पटना से रांची के लिए रवाना होंगे

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर तंज कसा है। चारा घोटाले मामलों में झारखंड की राजधानी रांची की जेल में बंद लालू ने बीजेपी पर बजट के बहाने झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। RJD सुप्रीमो ने शनिवार को आम बजट में किए गए वादों पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गईं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हैं, 15 लाख रुपये मिल गए, वैसे ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, वैसे ही गरीबों को मेडिक्लेम मिलेगा।’

इस ट्वीट में लालू ने बीजेपी पर झूठ बोलने के मामले में 100 में से 100 नंबर देने की भी बात लिखी है। गौरतलब है कि लालू इन दिनों रांची की एक जेल में बंद हैं। जेल जाने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों और बिहार के लोगों से ट्विटर पर संदेश भेजते रहने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर उनके कार्यालय या परिवार के लोग संचालित करेंगे, जिससे उनका संदेश लोगों तक पहुंचता रहेगा। इससे पहले भी जेल में बंद रहने के बावजूद लालू ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट 2018 में गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस की बात कही है। इसके तहत देश की 40 प्रतिशत आबादी या लगभग 50 करोड़ लोगों को कवर मिलेगा। बजट में दिए गए इस प्रावधान पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और इसे एक ‘जुमला’ करार दे रही हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि वह गरीबों के कल्याण के लिए इस योजना को लागू करने के लिए दृढ़संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *