जमशेदपुर.मानगो डिमना रोड स्थित एक मॉल में मंगलवार को महिला चेंजिंग रूम में वीडियो रिकार्डिंग करते हुए उसी मॉल के कर्मचारी विदिशा को लोगों ने पकड़ लिया। जब वह रिकार्डिंग कर रहा था उस वक्त रूम में दो लड़कियां थीं। पकड़े गए युवक को उलीडीह पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस घटना को लेकर काफी देर तक उस मॉल में हंगामा होता रहा। संयोग से वहीं एक वरीय अधिवक्ता भी मार्केटिंग करने गए हुए थे। उनकी सूचना पर मॉल में पुलिस पहुंची और वहां से रिकार्डिंग करने वाले कर्मचारी को पकड़कर थाना ले गई। उसके साथ ही मॉल के प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।
चेंजिंग रूम के एक कोने में वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर रखा था मोबाइल
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया चेजिंग रूम में दो युवतियां गई थीं। उस कमरे के पीछे ही स्टोर रूम है, जहां विदिशा नामक कर्मचारी घुसा हुआ था। वह स्टोर से कपड़े निकाल कर मॉल के हेंगर में लगाने का काम करता है। उसने अपने अपने मोबाइल फोन की वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर उसे चेजिंग रूम के एक कोने में लगा दिया था। कपड़े बदलने के दौरान ही लड़कियों की नजर उस कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। कमरे से बाहर निकल कर हंगामा किया। आरोपी कर्मी मानगो सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। वह दो साल से मॉल में कार्यरत था।
वीडियो रिकॉर्डिंग हुई या नहीं महिला थाने की पुलिस करेगी जांच
ग्राहकों और अन्य महिलाओं ने भी उस युवक को पकड़कर पहले उसे पीटा। तब तक अन्य कर्मचारी भी वहां आ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उस युवक को पकड़कर थाना ले गई। इधर, उलीडीहथा ना प्रभारी मुकेश चौधरी ने घटना की तो पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां इस मामले में शिकायत करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग करने वाले युवक को तो पकड़ा है लेकिन साथ ही उस मॉल के प्रबंधक को भी थाना में बुलाकर उसे बैठा कर रखा है। उस मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग हुई है या नहीं इसकी जांच महिला थाना की टीम करेगी। उसमें पैटर्न लॉक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती ने लिखित शिकायत नहीं की
उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मानगो डिमना रोड में एक मॉल के चेंजिंग रूम में युवती के ड्रेस चेंज करने के दौरान एक कर्मचारी मोबाइल से रिकार्डिंग करने की शिकायत मिली थी। कर्मचारी को पकड़कर थाना लाया गया है। मोबाइल को जब्त किया गया है। हालांकि इस मामले में युवती ने लिखित शिकायत नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।