नई दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों का रुख किया है। प्रधानमंत्री शनिवार को अपने मिजोरम और मेघालय के दौरे पर शिलॉन्ग पहुंचे। यहां उन्होंने शिलॉन्ग-तुरा को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया। यहां से पीएम मेघालय पहुंचे जहां उन्होंने कई सौगातों की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने आइजोल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया।
आपको बता दें मोदी यहां रैलियां भी करेंगे। इसके लिए पीएम ने अपनी वेबसाइट नरेंद्र मोदी डॉट इन पर लोगों से सुझाव मांगे थे। गौरतलब है कि मोदी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत नॉर्थ-ईस्ट में रोड, रेल और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। यही नहीं मोदी ने इसे साउथ-ईस्ट एशिया का गेटवे और अष्ट लक्ष्मी भी कहा था।
इस दौरे को लेकर पहले से ही प्रधानमंत्री ने काफी उत्सुकता दिखाई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘हम मानते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट में बहुत क्षमता है। इस क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मुझे नॉर्थ-ईस्ट से बुलावा आया है। मिजोरम और मेघालय जाने के लिए बेताब हूं। यहां कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से विकास को गति मिलेगी’।
पीएम मोदी ने मिजोरम के तुरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के वक्त कहा कि यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी जी के सरकार में 1998 में ही मंजूर हो गया था, लेकिन इसके पूरा होने में समय लग गया। अब इसका पूरा होना योजनाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।साथ ही इससे अब नार्थईस्ट में विकास के एक नए युग कि भी शुरुआत होगी।
पीएम मोदी MyDoNER App भी लॉन्च करेंगे। बता दें मोदी का यह मानना है कि ये ऐप देश की युवा शक्ति को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। DoNER के जरिए नॉर्थ-ईस्ट के लिए करीब 100 करोड़ का फंड जमा किया गया है। युवा व्यवसायियों को इसी फंड से चेक बांटे जाएंगे।