कारोबार

मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेसेंक्स 194 अंक लुढ़क कर 32389 पर

नई दिल्ली – नव संवत 2074 के पहले सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। संवत की शुरुआत पर आयोजित की गई मुहुर्त ट्रेडिंग में प्रमुख सूचकांक सेसेंक्स 194 अंक की कमजोरी के साथ 32389 के स्तर पर और निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 10146 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। मुहुर्त ट्रेडिंग शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान कल के कारोबार में सेंसेक्स 32656 के स्तर पर और निफ्टी 10210 के स्तर पर खुला था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 32663 का और निफ्टी ने 10211 का हाई छुआ था।

बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.41 फीसद और स्मॉलकैप 0.14 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंह हुआ। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयर्स में हुई। वहीं, ऑटो (0.54 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.00 फीसद), एफएमसीजी (0.41 फीसद), आईटी (0.18 फीसद), मेटल (0.88 फीसद), फार्मा (0.30 फीसद) और रियल्टी (0.24 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली।

टाटा मोटर्स टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 7 हरे निशान में और 43 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी भारतीएयरटेल, एमएंडएम, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंफोसिस और यूपीएल में हुई। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और एनटीपीसी में हुई।

विशेष मुहूर्त कारोबार में गिरे सोने-चांदी के भाव –

विशेष मुहूर्त कारोबार में आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के बावजूद दिल्ली र्साफा बाजार में आज सोने के भाव 250 रुपए की गिरावट के साथ 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पर बंद हुए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव घटने से चांदी के भाव भी 200 रुपए लुढ़ककर 41 हजार रुपए के मनोवैग्यानिक स्तर से नीचे 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए।

बाजार में खास कारोबारी गतिविधियों के अभाव में सोने के भाव में यह गिरावट आई जहां दीपावली के पावन अवसर और हिंदू संवत 2074 की शुरुआत के मौके पर आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों ने काफी कम मात्रा में सांकेतिक खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *