malaysia bans padmaavat

मुस्लिम भावनाएं आहत होने के डर से भारत से बाहर इस देश में बैन हुई ‘पद्मावत’

breaking news मनोरंजन

कुआलालंपुर : भारत में तमाम विवादों के बाद ‘पद्मावत’ फिल्म भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन अब यह सुदूर मलयेशिया में बैन हो गई है।भारत में जहां इस फिल्म से राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत होने का तर्क देकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे, वहीं मलयेशिया में ‘इस्लामिक भावनाओं’ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

मलयेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने देश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज पर बैन लगा दिया है। कहा जा रहा है कि मूवी में जिस तरह से अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को दिखाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम बहुल देश मलयेशिया में फिल्म की स्टोरीलाइन चिंता का विषय है। अजीज ने कहा, ‘फिल्म की स्टोरीलाइन इस्लामिक भावनाओं को प्रभावित करती है। यह मलयेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में चिंता की बात है।’

भारत में श्री राजपूत करणी सेना नाम के संगठन ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। संगठन का आरोप था कि यह फिल्म राजपूत समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है। यहां तक बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने फिल्म को लेकर कहा था कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। हालांकि तमाम विवादों के बावजूद भारत में 25 जनवरी को यह मूवी रिलीज हुई थी।

आपको बता दें कि, 16वीं सदी के भारतीय कवि मलिक मोहम्मद जायसी की काव्य रचना पद्मावत पर आधारित इस फिल्म का नाम भंसाली ने पद्मावती के नाम पर रखा था, लेकिन तमाम विवादों के बाद सेंसर बोर्ड के सुझाव पर उन्होंने नाम को बदलते हुए ‘पद्मावत’ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *