मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने रांची में इप्सोवा के तीन दिवसीय दिवाली मेला का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा, रांची में आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इप्सोवा को उसके सामाजिक सरोकार और जनसेवा कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि यह संस्था समाज के दबे-कुचले एवं वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है। इस संस्था ने एक लंबा सफर तय किया है और समाज के मुख्य धारा से अलग-थलग लोगों को जोड़ने में लगातार कार्यरत रही है। पुलिस विभाग जहां राज्य के लोगों की सुरक्षा में तत्पर है, वहीं इप्सोवा अपने मानवीय प्रयासों से सामाजिक दायित्वों का पालन कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “ऐसे मेलों के माध्यम से समाज के हर जरूरतमंद को अपने साथ खड़ा करने की दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। मुझे विश्वास है कि इप्सोवा अपने सभी सामाजिक लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेगा।




