मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “अबुआ दिशोम बजट पोर्टल व मोबाइल ऐप” का किया शुभारंभ, जनता से मांगे बजट सुझाव
रांची। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण के लिए “अबुआ दिशोम बजट पोर्टल तथा मोबाइल ऐप” का शुभारंभ किया। इस पहल के माध्यम से विशेषज्ञों के साथ-साथ आम जनता भी आगामी बजट को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत राज्य की नींव केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से रची जाती है। इसी सोच के साथ राज्य सरकार समावेशी बजट लागू करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है, ताकि समाज के हर वर्ग की जरूरतों को बजट में स्थान मिल सके।
17 जनवरी तक दे सकेंगे सुझाव, तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री ने बताया कि पोर्टल, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया माध्यमों जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स के जरिए आम जनता 17 जनवरी 2026 तक झारखंड राज्य के बजट के गठन में अपने सुझाव दे सकती है। विशेष रूप से राजस्व संवर्द्धन से जुड़े सुझाव राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्राप्त सुझावों में से तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
जन-भागीदारी बढ़ाने के दिए निर्देश
मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी वित्तीय वर्षों से बजट के लिए सुझाव आम जनता से पोर्टल के माध्यम से 15 नवंबर से ही प्राप्त किए जाएं, ताकि राज्य के सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों से भी व्यापक जन-भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
यह पहल राज्य सरकार के पारदर्शी, सहभागी और समावेशी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।




