मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मंत्री संजय प्रसाद यादव की माताजी स्वर्गीय प्राणवती देवी के श्रद्धांजलि समारोह सह शांति भोज में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम बड़ी ढाका, बांका (बिहार) स्थित समारोह स्थल पर आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय प्राणवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव एवं उनके परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मंत्री इरफान अंसारी सहित बिहार सरकार के कई विधायकगण, मंत्रीगण, स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय प्राणवती देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।




