मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से चर्च के पुरोहित व यूथ लीडर्स ने की शिष्टाचार भेंट, क्रिसमस की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में रांची जिले में अवस्थित विभिन्न चर्चों के पुरोहितों एवं यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने भी सभी को इस पावन पर्व की ढेरों बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ मिलकर केक काटा गया और प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशियों को साझा किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस उत्सव परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था का प्रतीक है। यह पर्व समाज में शांति, एकता, सद्भाव और एकजुटता की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहें, प्रभु यीशु से यही प्रार्थना है।
इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना, रेव्ह माइकल कच्छप, पादरी निरल बागे, सुजीत कुजूर, सजीत टोप्पो, आकाश तिर्की एवं विकास तिर्की सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।




