मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हिंदपीढ़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE–NEET कोचिंग संस्थान का किया उद्घाटन
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के हिंदपीढ़ी स्थित “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान” का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के आदिवासी विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सौगात देते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य आदिवासी और वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर प्रदान करना है, ताकि आर्थिक संसाधनों की कमी उनकी प्रतिभा के आड़े न आए। यह कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को JEE और NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाएगा।
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर शुरू की गई यह पहल सामाजिक न्याय और समान अवसर की भावना को सशक्त करेगी। सरकार शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। उद्घाटन के अवसर पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया।




