मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन राज्यपाल के पुत्र के विवाह रिसेप्शन में हुए शामिल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन आज राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दंपती ने नवविवाहित जोड़े से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है और यह आपसी समझ, विश्वास एवं सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने नवदम्पती के सुखमय, सफल और खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की।
रिसेप्शन समारोह में राज्य के कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक रहा।
मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।


