मुख्यमंत्री से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम ने की मुलाकात, झारखंड में फिल्म निर्माण पर चर्चा
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 607/2025 (दिनांक 18 दिसंबर 2025) में दी गई है।
मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री से झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, लोकेशन और यहां उपलब्ध संसाधनों पर प्रकाश डालते हुए झारखंड को फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर गंतव्य बनाने की बात कही।
इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद, सुश्री विजया लक्ष्मी तथा को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में झारखंड की संभावनाओं पर सकारात्मक रुख जताया और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में फिल्म नीति के तहत फिल्मकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे राज्य में फिल्म, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री के निर्माण को बढ़ावा मिल सके।


