अखिलेश अखिल, राजनीतिक संपादक, स्वराज खबर | आम आदमी पार्टी ने विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने की बात कही है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि मीरा कुमार ने समर्थन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन किया था। फोन पर हुयी बातचीत के बाद पार्टी ने समर्थन देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि देश की परिस्थितियों को देखते हुए ये तय किया गया है कि पार्टी विपक्षी दलों के उम्मीदवार को वोट करेगी।
17 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेकर मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के नेतृत्व में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था। लेकिन अब मीरा कुमार से अरविन्द केजरीवाल की बात होने के बाद साफ़ हो गया है कि आप मीरा के पक्ष में समर्थन करेगी। माना जा रहा है कि जिस तरह से मीरा कुमार सभी राजनीतिक दलों बात कर रही है ऐसे में कुछ और दल मीरा कुमार के पक्ष में समर्थन के लिए आगे आ सकते हैं।
मीरा कुमार को समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी
