मिड-डे मील चावल चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार


मिड-डे मील चावल चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

खूंटी जिले के सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत ओतोंगओड़ा गांव में स्थित दो सरकारी स्कूलों से बच्चों के मध्याहन भोजन (मिड-डे मील) के लिए रखे गए चावल की चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों स्कूलों से कुल 336 किलोग्राम चावल चोरी कर लिया गया था। चोरी की सूचना मिलते ही सायको थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया चावल भी बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में सायको थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के पोषण से जुड़े मिड-डे मील जैसी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *