महाराष्ट्र में आस्था और उमंग के साथ मनाये जाने वाला गणपति पूजा उत्सव शुरु हो गया है। पूरे दस दिन तक श्रद्धालु विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा की भक्ति में लीन रहेंगे। गणेश चतुर्थी के दिन से शुरु हुए इस उत्सव के लिए भक्त बड़ी आस्था से भगवान की प्रतिमा अपने घर में विराजते हैं और खुशी का इजहार करते हैं।मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में बेहद खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं। इन पंडालों में भगवान गणेश की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर पत्नी अमृता फडनवीस के साथ गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना की।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुणे का दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागपुर का टेकदी गेणेश मंदिर।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर लालबाघचा राजा के भक्तों ने दर्शन किए
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिन में विशेष आरती की गयी।