breaking news ख़बर बिहार

महागठबंधन के टूटने के जिम्मेवार हैं नीतीश: शरद

अपनी चार दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद और जदयू के बागी नेता शरद
यादव ने भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर
जमकर हमला बोला। शरद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने के जिम्मेदार नीतीश कुमार
हैं। शरद यादव ने कहा कि बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है। देश में 70
सालों में ऐसी पहली घटना सामने आई कि जिस नहर बांध को बनाने में चालीस साल लग गए
वह उद्घाटन से पहले ही टूट गई। बिहार में लूट मची हुई है, भ्रष्टाचार मचा हुआ है। कानून
व्यवस्था तो बिल्कुल ही चौपट है। शरद ने बीएचयू की घटना की भी निंदा की।

शरद यादव ने सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत की। इसमें उन्होंने भोजपुर
जिले में जनता से सीधा संवाद किया। दोपहर बारह बजे शरद यादव पटना पहुंचे। पटना
एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर शरद ने एनडीए के
खिलाफ जमकर हमला किया और कहा कि इस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया और
कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की हालत खराब है और सरकार रोज नया कानून
बना रही है, जीएसटी से सभी परेशान हैं। इससे पहले भी शरद यादव ने बिहार आकर
जनता से सीधा संवाद किया था और महागठबंधन टूटने के कारणों का जनता के
बीच खुलासा किया था। उन्होंने महागठबंधन टूटन को लेकर बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के रिश्ते को लेकर कई तरह के प्रश्न किए हैं। उनका
आरोप है कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर बिहार की जनता से धोखा किया है
और वो इसके लिए किसी को माफ नहीं करेंगे। अपने दूसरे चरण की यात्रा के दौरान शरद यादव
4 दिन बिहार के अलगअलग हिस्सों का दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *