ख़बर देश मनोरंजन

मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार के कमेंट से भड़के विनोद दुआ, जानें पूरा किस्सा

स्टार प्लस पर चल रहे लाफ्टर शो में अक्षय कुमार ने शो की जज मल्लिका दुआ से आखिर ऐसा क्या कह डाला कि मल्लिका के बजाय उनके पिता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ भड़क गए। दरअसल ‘शो द ग्रेड इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ को अक्षय कुमार स्पेशली होस्ट कर रहे हैं। शो में एक जज मल्लिका दुआ भी हैं जो अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती है।
शो में एक प्रतिभागी के परफारमेंस के दौरान जब उसकी सराहना करने के लिए वहां टंगी बेल बजाने की बारी आई तो अक्षय के मुंह से निकल गया कि मल्लिका आप बेल बजाओ और मैं आपको बजाता हूं।
इसी वाक्य पर विनोद दुआ भड़क गए। हालांकि अक्षय ने ये बात मजाक में कही थी औऱ वहां उस समय बहुत से लोग मौजूद थे, खुद मल्लिका ने भी इस पर कोई ऐतराज नहीं व्यक्त किया क्योंकि यह मजाक में कहा गया वाक्य था। लेकिन पिता होने के नाते विनोद दुआ को मल्लिका के साथ किया गया ये मजाक सहन नहीं हुआ।
सवाल ये भी उठता है कि बदतमीजियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली और उबेर के ड्राइवर की सरेआम क्लास लगाने वाली मल्लिका अक्षय के इस मजाक पर चुप कैसे रह गई। उनके पिता विनोद दुआ को गुस्सा आया, उससे पहले मल्लिका को अपने खिलाफ की गई इस टिप्पणी पर गुस्सा क्यों नहीं आया?
विनोद दुआ ने अपने फेसबुक पेज पर अक्षय कुमार के इस बयान की निंदा करते हुए लिखा – ‘अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को अक्षय ये बताते हैं कि ‘आप बेल बजाओ मैं आप को बजाता हूं.’ यह उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है. स्‍टार प्‍लस…जाग जाओ….
 बाद में हटा ली पोस्ट
 कुछ देर तक यह पोस्ट फेसबुक पर रही और सनसनी भी फैलाई लेकिन बाद में ना जाने किस कारण से विनोद दुआ ने यह पोस्ट हटा ली। कहा तो ये भी जा रहा है कि मल्लिका दुआ ने ही अपने पिता को यह पोस्ट हटाने को कहा। दूसरी तरफ संभावना जताई जा रही है कि खुद अक्षय कुमार ने बातचीत करके विनोद के साथ गलतफहमी दूर कर ली हो और विनोद दुआ ने पोस्ट हटा ली हो।
 सोशल एक्टिविस्ट भी हैं मल्लिका दुआ
मल्लिका दुआ विनोद दुआ की बेटी होने के साथ साथ एक खासी पॉपुलर स्टेंडप कॉमेडियन भी हैं। मल्लिका ने हाल ही में फेसबुक पर चल रहे metoo अभियान में भी हिस्सा लिया था और बचपन में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में फेसबुक पर खुलकर लिखा था।
 जब उबेर के ड्राइवर की बदतमीजी का शिकार बनी थी मल्लिका
मल्लिका के साथ ऐसा सिर्फ बचपन में ही नहीं हुआ। पिछले दिनों ही मल्लिका शो पर जाते वक्त उबेर के ड्राइवर की बदतमीजी का शिकार हुई और मल्लिका ने बाकायदा इसके बारे में फेसबुक पर पोस्ट भी लिखी। मल्लिका ने लिखा कि कैसे AC बढ़ाने की मांग करने पर उबेर का ड्राइवर उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगा और गाड़ी गलत चलाने लगा। उन्होंने लिखा कि उबेर बेहद घटिया सेवा है।
 इंस्टाग्राम और स्नेपचैट से फेमस हैं मल्लिका
मल्लिका की खासियत है कि वो मिमिक्री करने के साथ साथ अपनी भावनाओं को भी बेहद सशक्त तरीके से बयां करती हैं। वो अपने अनुभव लिखती हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। मल्लिका कुछ वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और उनके खाते में बॉलीवुड की एक फिल्म ‘हिंदी माध्यम’ भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *