पटना : सुपौल के सरकारी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक नर्स मरीज को देख रही थी। तभी उधर से आया फार्मासिस्ट ने उसके कानों में कुछ कहा… जिसे सुनने के बाद नर्स उग्र हो गई और चप्पल के फार्मासिस्ट की पिटाई करने लगी। जब तक लोग कुछ समझते तब तक कई नर्स उस पर चप्पल बरसाने लगी। फिर मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिली और मौके पर पहुंचे अस्पताल के वरीय अधिकारी किसी तरह समझा बुझाकर नर्स को शांत किया तथा फार्मासिस्ट को उसके चंगुल से बचाया। मामला सुपौल जिले के बसंतपुर पीएचसी का है।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट तरुण कुमार अस्पताल की नर्स से अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करता था। कई बार अस्पताल से नर्स और इलाज कराने आई महिलाओं द्वारा किस बात का विरोध किया गया। पर दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण कोई भी इसका कुछ नहीं कर पाता था। जिससे इस के हौसले और बुलंद होते चले गए। आज सुबह जब अस्पताल में काम करने वाली नर्स नीलम पहुंची और अपने मरीज को देख रही थी तभी तरुण वहां पहुंचा और नर्स के कान में कुछ कहा। जिसे सुनने के बाद नीलम गुस्से से आग बबूला हो गई और तरुण की चप्पल से धुनाई करने लगी। तो नीलम के द्वारा चप्पल से धुनाई करने की बात जब अन्य नर्सों ने सुनी तो वह भी वहां पहुंची और फार्मासिस्ट पर चप्पल बरसाने लगी। देखते ही देखते हैं वहां माहौल अफरातफरी का कायम हो गया और अस्पताल के वरीय अधिकारी के मामले की जानकारी दी गई। फिर मौके पर पहुंची अस्पताल के बड़े अधिकारी उग्र नर्स को शांत कराया तथा फार्मासिस्ट पर कारवाई करने की बात कही।
वरीय अधिकारी के द्वारा इस तरह की बात कहे जाने के बाद शांत हुई नर्स ने अस्पताल के प्रभारी को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट तरुण रोजाना अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करता है तथा शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता है। कई बार इसके द्वारा इलाज कराने आई मरीज को डरा धमका कर तथा प्रलोभन देते हुए उसके साथ जबरदस्ती की गई । दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण कोई भी इसका विरोध नहीं करता था। इसी की वजह से पिछले कई दिनों से वह हमारे साथ भी छेड़खानी करता था । लेकिन आज तो हद हो गई उसने कान में आकर हमें शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा।
वही मामले की जानकारी देते हुए बसन्तपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाली नर्स द्वारा फार्मासिस्ट तरुण के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। जिसको लेकर अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर फार्मासिस्ट के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।