नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) ने वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (आय से अधिक संपत्ति) मामले में सप्लीमेंट चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के अलावा अन्य चार लोगों के नाम भी दर्ज हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने वर्ष 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र सिंह के खिलाफ ये मामला दर्ज किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में पिछले वर्ष 5.6 करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति भी जब्त की थी। इस मामले में वीरभद्र सिंह से सीबीआइ भी पूछताछ कर चुकी है।
स्पेशल जज संतोष स्नेही मान की अदालत में फाइल इस चार्जशीट में वीरभद्र सिंह की पत्नी के अलावा, छह अन्य लोग शामिल हैं। कोर्ट इस इस चार्जशीट पर 12 फरवरी को विचार करेगी। इस मामले में 83 साल के वीरभद्र सिंह के अलावा, यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट के मालिक चुन्नी लाल चौहान के अलावा एलआईली एंजेंट आनंद चौहान के साथ-साथ प्रेम राज और लवण कुमार को आरोपी बनाया गया है।