वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में मिडिल क्लास के लिए कोई बड़ी राहत का ऐलान नहीं किया हां अलबत्ता कई बड़े झटके जरुर दे दिए। वित्त मंत्री ने सेस को 3 की जगह बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया। तो वहीं मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विदेशों से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ा दिया। इससे ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं। ऐसे में इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मिडिल क्लास पर अब सेस और कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टैक्स की दोहरी मार पड़नी तय है।
आम जरुरत की चीजें हुई महंगी
कस्टम ड्यूटी को 15 से 20 फीसदी बढ़ाने से टीवी सेट और मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे। मोबाइल पार्ट्स और एसेसरिज के लिए भी अब ज्यादा दाम चुकाने होंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन के चार्जर, एडॉप्टर, प्लास्टिक चार्जर, प्लास्टिक एडॉप्टर भी महंगे होने तय हैं क्योंकि अब इन पर 10 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगेगी जबकि पहले इन पर कोई टैक्स नहीं लगता था। ऑरेंज फ्रूट जूस और कैनबरी जूस के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी क्योंकि इन पर कस्टम ड्यूटी दस से बढ़ाकर पचास प्रतिशत कर दी गई है।
अन्य कई सामानों पर भी बढ़ेगा टैक्स
सेस और कस्टम ड्यूटी लगने से परफ्यूम और टॉयलेट पेपर भी महंगा हो गया है। शेविंग क्रीम और डियोड्रेंट के दाम भी अब बढ़ जाएंगे। इसके अलावा सिल्क फैब्रिक महंगा होने के अलावा फुटवियर भी महंगे हो जाएंगे। और तो और बच्चों के खिलौने भी महंगे हो जाएंगे। इन सभी पर कस्टम ड्यूटी दस की बजाय 20 फीसदी कर दी गई है। तो वहीं फर्नीचर के लिए भी अब ज्यादा दाम चुकाने होंगे। कलाई घड़ी के अलावा पॉकेट वॉच और अलॉर्म वॉच भी अब महंगी हो जाएंगी।