breaking news कारोबार ख़बर देश बड़ी ख़बरें

मध्यम वर्ग के लोगों पर टैक्स की मार, जानिए क्या-क्या हुआ महंगा

jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में मिडिल क्लास के लिए कोई बड़ी राहत का ऐलान नहीं किया हां अलबत्ता कई बड़े झटके जरुर दे दिए। वित्त मंत्री ने सेस को 3 की जगह बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया। तो वहीं मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विदेशों से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ा दिया। इससे ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं। ऐसे में इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मिडिल क्लास पर अब सेस और कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टैक्स की दोहरी मार पड़नी तय है।

parliament

आम जरुरत की चीजें हुई महंगी

कस्टम ड्यूटी को 15 से 20 फीसदी बढ़ाने से टीवी सेट और मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे। मोबाइल पार्ट्स और एसेसरिज के लिए भी अब ज्यादा दाम चुकाने होंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन के चार्जर, एडॉप्टर, प्लास्टिक चार्जर, प्लास्टिक एडॉप्टर भी महंगे होने तय हैं क्योंकि अब इन पर 10 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगेगी जबकि पहले इन पर कोई टैक्स नहीं लगता था। ऑरेंज फ्रूट जूस और कैनबरी जूस के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी क्योंकि इन पर कस्टम ड्यूटी दस से बढ़ाकर पचास प्रतिशत कर दी गई है।

electronic devices

अन्य कई सामानों पर भी बढ़ेगा टैक्स

सेस और कस्टम ड्यूटी लगने से परफ्यूम और टॉयलेट पेपर भी महंगा हो गया है। शेविंग क्रीम और डियोड्रेंट के दाम भी अब बढ़ जाएंगे। इसके अलावा सिल्क फैब्रिक महंगा होने के अलावा फुटवियर भी महंगे हो जाएंगे। और तो और बच्चों के खिलौने भी महंगे हो जाएंगे। इन सभी पर कस्टम ड्यूटी दस की बजाय 20 फीसदी कर दी गई है। तो वहीं फर्नीचर के लिए भी अब ज्यादा दाम चुकाने होंगे। कलाई घड़ी के अलावा पॉकेट वॉच और अलॉर्म वॉच भी अब महंगी हो जाएंगी।

beauty prducts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *