breaking news ख़बर बिहार

मगरमच्छ के निकलने से मची भगदड़

बगहा। वाल्मीकि नगर स्थित हवाई अड्डा मुख्य गेट के निकट मुनीलाल दास के मकान में बीते दिन एक विशालकाय मगरमच्छ के आ धमकने से घरवालों में भगदड़ मच गई आनन-फानन में इसकी सूचना ईडीसी अध्यक्ष राजकुमार ने वन कार्यालय को दी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक वन संरक्षक आर के सिन्हा ने वनकर्मियों को वनपाल बीके पाठक के नेतृत्व में घटनास्थल पर भेजा जहां लगभग 10 फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ दो घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया गया वनपाल बीके पाठक ने बताया कि वनपाल बीके पाठक ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित चुल भट्ठा वन क्षेत्र में गंडक नदी के तट पर छोड़ दिया गया है इस अवसर पर वनकर्मियों में अमित कुमार रितेश कुमार जुनेद आलम आदि मौजूद रहे वही श्री सिन्हा ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्रों के सटे होने के कारण कभी कभार वन्यजीव रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *