भारत आए एक रूसी पर्यटक इवेंजलिन को तमिलनाडु के कांचीपुरम में श्री कुमारकोट्टम मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनका एटीएम पिन लॉक हो गया था जिसके कारण वह पैसे नहीं निकाल पा रहे थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इवेंजलिन की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।
सुषमा ने मदद का दिया आश्वासन
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘इवेंजलिन, आपका देश रूस हमारा परखा हुआ घनिष्ठ मित्र है। चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे।
पिन लॉक के कारण नहीं निकाल पाया पैसे
24 वर्षीय रूसी पर्यटक इवेंजलिन 25 सितम्बर को भारत आए थे और मंगलवार को कांचीपुरम पहुंचे थे। कुछ मंदिर घूमने के बाद वो श्री कुमारकोट्टम मंदिर पास के एक एटीएम पर पैसे निकालने गए। एटीएम पिन लॉक होने के कारण वो पैसे नहीं निकाल पाए।
पुलिस ने दिए पैसे
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मंदिर पहुंची और उसे स्टेशन लेकर आई। इवेंजलिन के सभी दस्तावेज ध्यान से देखने के बाद पुलिस ने इस रूसी पर्यटक को कुछ पैसे दिए और उसे चेन्नई जाने की सलाह दी।