नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को बुधवार दोपहर भूकंप के झटकों ने हिला दिया। दिल्ली के अलावा, जम्मू-श्रीनगर, यूपी के कई शहरों में ये झटके दोपहर करीब 12:37 पर महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए।
यूएस जियॉलजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वतों में ताजिकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा पर 191 किमी की गहराई में आया। पाकिस्तान मीडिया की मानें तो पाक के बलूचिस्तान में भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की भी खबर है।
दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए गए। बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इसमें अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काफी तेज महसूस किए गए। पाकिस्तान में जहां लाहौर प्रांत में भूकंप आया, वहीं अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।