Oppo F9 Pro को वॉटरड्रॉप स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है जो फोन के नॉच को छोटा बना देता है। इसे वॉटरड्रॉप स्क्रीन इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच वॉटरड्रॉप की तरह ही दिया गया है। इस नॉच में केवल फ्रंट फेसिंग कैमरा को जगह दी गई है। इस डिजाइन के साथ ओप्पो ने फोन में 90.8 फीसद का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया है।
देखा जाए तो फीचर्स में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की कीमत से कम कीमत वाले फोन्स जैसे की रियलमी 1 में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। रैम की बात की जाए तो फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। इसे पहले के मुकाबले बढ़ाया गया है। साथ ही 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज भी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें फास्ट VOOC चार्जिंग के साथ 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
भारतीय मार्केट में इस फोन की सीधी टक्कर Nokia 7 Plus, Vivo V9, Samsung Galaxy A6 Plus और Xiaomi Mi A2 से होगी। फीचर्स से लेकर कीमत तक हमने सभी फोन्स की मुख्य जानकारी नीचे दी है। इन्हें पढ़कर आप यह समझ पाएंगे की आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर है।