कारोबार

भारत में लॉन्च हुई 4 करोड़ रुपये की यह सुपर लग्जरी कार, आखिर क्यों है इतनी महंगी

बेंटले मोटर्स ने भारत में नई बेटाएगा V8 को लॉन्च कर दिया है

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बेंटले मोटर्स ने भारत में नई बेटाएगा V8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.78 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी है। यह कार सिर्फ ऑर्डर पर ही उपलब्ध होगी। हालाकि इस कार की कीमत एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के हिसाब से बदल भी सकती है।

 

 

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 542 bhp की पावर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि W12 वेरिएंट से 59hp और 130Nm कम है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.5 सेकंड़ का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है। जबकि W12 वेरिएंट को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड़ का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 

 

बेंटले का दावा है कि बेंटाएगा V8 में एक बार फुल टैंक कराने पर 746 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेगी। इसका फ्यूल टैंक 85 लीटर का दिया गया है। बेंटले बेंटाएगा V8 में 21-इंच के व्हील्स दिए गए हैं और ग्राहकों के पास 20 इंच व्हील्स का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा बेंटले बेटाएगा V8 में ट्वीक्ड फ्रंट ग्रिल और टेल-पाइप डिजाइन दिया गया है।

 

कार के इंटीरयर में नए वुल और लैदर स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा कार के दरवाजों में ग्लोस कार्बन-फाइबर ट्रिम फिनिश, सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नए लैदर अपहोलस्ट्री में नए कलर के तौर पर चेस्टनट-कलर्ड क्रिकेट बॉल दिया गया है।

 

 

बेंटले बेटाएगा V8 W12 वेरिएंट से करीब 34 लाख रुपये सस्ती है। भारत में इसका मुकाबला 2018 रेंज रोवर SV ऑटोबायोग्राफी फेसलिफ्ट, रोल्स रॉयस कल्लिनन से होगा। ये दोनों कार भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च की जाएंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *