ख़बर देश राजनीति

भारत में चलनी चाहिए बुलेट ट्रेन : पीयूष गोयल

ऑनलाइन सवाल पूछने और जवाब एकत्रित करने वाली वेबसाइट ‘क्योरा’ पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन चलनी चाहिए। वेबसाइट में पूछा गया था, ”क्या देश को वाकई बुलेट ट्रेन की जरूरत है?” इसी सवाल का जबाब देते हुए पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना का बचाव करते हुए कहा कि यह देश के विकास की योजना का हिस्सा है।

‘क्योरा’ पर पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विस्तार से जानकारी देते हुए लिखा, ‘भारत तेजी से बढ़ती हुई इकॉनमी है, जिसमें विकास की बहुत जरूरत हैं। भारत के विकास की योजना में सबसे बड़ी जरूरत रेलवे के नेटवर्क को अपग्रेड करने की है। इसमें हाई स्पीड रेल कॉरिडोर्स का विकास भी शामिल है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रॉजेक्ट एनडीए सरकार की विजनरी परियोजना है। जिससे रेल सेवा में सुरक्षा, गति और सेवा के नए मानक स्थापित होंगे। इसके अलावा इससे भारतीय रेलवे दुनिया में स्केल, स्पीड और स्किल के मामले में इंटरनेशनल लीडर हो सकेगा।’

उन्होंने वेबसाइट में पूछे गये सवाल का 884 शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट) का बचाव किया। इसके साथ उन्होंने कुछ ग्राफिक्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी साझा की। गोयल ने कहा कि भारत तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था है और इसकी कई विकास संबंधी आवश्यकताएं हैं। भारत की विकास योजना का प्रमुख घटक यह है कि मौजूदा रेल नेटवर्क को अपग्रेड किया जाए, साथ ही हाई स्‍पीड रेल गलियारे का विकास किया जाए जिसे बुलेट ट्रेन के तौर पर जाना जाता है।

रेल मंत्री ने कहा कि राजग सरकार की मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड रेल परियोजना लोगों के लिए सुरक्षा, गति और सेवा के एक नए युग की शुरूआत करेगी और भारतीय रेलवे को पहुंच, गति और कौशल के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगुआ बनने में मदद देगी। गोयल ने कहा कि किसी प्रौद्योगिकी को शुरू करने का अक्सर विरोध होता है लेकिन यह आखिरकार बदलाव लाती है। रेल मंत्री का यह जवाब क्योरा पर वायरल हो रहा है, अब तक 33,000 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *