गाले, वार्ता | चेतेश्वर पुजारा(153) की शानदार शतकीय पारी और अजिंक्या रहाणे(57) तथा पदार्पण टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या(50) के अर्धशतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में गुरूवार को 600 रन का विशाल स्कोर बना दिया।
भारत ने बनाया 600 का पहाड़ स्कोर
