भरूच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भरूच की रैली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन बीजेपी को करंट लगेगा। इसके साथ ही राहुल ने बिजली, पानी और किसानों की जमीन को लेकर गुजरात सरकार को घेरा है। भरूच उनके दादा फिरोज गांधी का गृह जिला है। ये वो इलाका है जो कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है।
पैसा नहीं तो इलाज नहीं। यही गुजरात मॉडल है – राहुल
रैली में राहुल ने गुजरात मॉडल पर हमला किया। उन्होंने कहा,‘’गुजरात का मॉडल उद्योगपतियों के लिए है गरीबों के लिए नहीं।’’ राहुल ने कहा, ‘’गरीबों से जमीन, बिजली, पानी लो और उद्योगपतियों को दो यही मोदी जी का और विजय रुपाणी जी का गुजरात मॉडल है। इतना ही नहीं अस्पताल भी उद्योगपतियों के पास है। इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। पैसा नहीं तो इलाज नहीं। यही गुजरात मॉडल है।’’ राहुल ने कहा, ‘’जेब में अगर पैसा नहीं है तो आपका कैंसर या दिल की बिमारी का इलाज नहीं होगा और पैसे खत्म होने के बाद आपको अस्पताल से निकालकर बाहर फेंक दिया जाएगा। यही गुजरात मॉडल है।’’ उन्होंने कहा, ‘’आज गुजरात का हर समाज तकलीफ और गुस्से में है। यहां पानी की बड़ी समस्या है। यही हाल बिजली और जमीन का भी है।’’
आज सड़क पर कहीं भी नैनो कार दिखाई नहीं देती- राहुल
रैली में राहुल ने कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर के साथ साथ पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और जिग्नेश का भी नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘’गुजरात में यही युवा आंदोलन कर रहे हैं। गुजरात में आज पांच-दस लोग ही खुश हैं औऱ वो उद्योगपति हैं।’’ राहुल ने कहा कि उद्योगपतियों को किसानों की जमीन दे दी गई लेकिन आज सड़क पर कहीं भी नैनो कार दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा,‘’गुजरात में 90 फीदसी कॉलेज बड़े उद्योगपतियों के हाथों में हैं। वहां पढ़ने के लिए 10 से 15 लाख तक कैपिटेशन फीस देनी होती है. हजारों सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।’’ राहुल ने मेक इन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में हर चीज पर मेड इन चाइना लिखा होता है। मोदी जी भारतीयों को नहीं बल्कि चीन के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।’’
भारत के युवा बेरोजगार- राहुल
राहुल ने कहा, ‘’चीन में हर रोज 50 हजार युवा को रोजगार दिया जाता है, जबकि भारत में मोदी जी का मेक इन इंडिया सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार दे पाता है। आज गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार हैं।’’ राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘’छोटे व्यापारी अपना काम कर रहे थे। ये लोग देश और गुजरात की रीढ़ की हड्डी है। मोदी ने नोटबन्दी कर दी। अब ये छोटे दुकानदार परेशान हैं।’’ उन्होंने कहा कि काला धन स्विस बैंकों में है। मैं पूछता हूं की तीन सालों में मोदी सरकार ने कितने स्विस बैंक खाते वालों को जेल भेजा है ? ‘’ उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था रो रही है और जीडीपी दो फीसदी गिर गई है।