ख़बर

बोकारो सेक्टर-2 सी में स्वामी नारायण मंदिर में विराजेंगी मां दुर्गा

चास-बोकारो इस्पात नगर में श्रद्धालु मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर खासे उत्साहित हैं। नगर के विभिन्न सेक्टर व मोहल्ले में पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो सी में पूजा पंडाल को टोरंटो के स्वामी नारायण मंदिर का स्वरुप दिया जा रहा है। यहां मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा विराजेंगी। वैशाली मोड़ मैदान सेक्टर-9 में पूजा पंडाल को बाहुबली-2 के महल का रूप दिया गया है। सेक्टर 12 ए में पूजा पंडाल राष्ट्रपति भवन के रूप में नजर आएगा। वहीं सेक्टर 12 ए-ई में पूजा पंडाल को रामकृष्ण मठ चेन्नई का रूप दिया जा रहा है। अन्य सेक्टर में भी पूजा पंडाल को आकर्षक मंदिर का स्वरुप प्रदान किया जा रहा है। चास के मेन रोड, योधाडीह मोड़, आइटीआइ मोड़, रामनगर कॉलोनी, बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर एक पानी टंकी, सेक्टर एक रंग मंच, सेक्टर दो सी, सेक्टर तीन बी बंग भारती, सेक्टर तीन चक्की मोड़, सेक्टर तीन डी, सेक्टर चार मजदूर मैदान, सेक्टर चार डी, सेक्टर चार एफ, सेक्टर चार जी, सेक्टर पांच, सेक्टर छह, सेक्टर आठ, सेक्टर नौ वैशाली मोड़, सेक्टर नौ पटेल चौक, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 12 ए-ई, को-आॅपरेटिव कॉलोनी, बारी को-आॅपरेटिव कॉलोनी, रीतूडीह, कुमीर्डीह, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार, तेनुघाट एवं चंदनकियारी के विभिन्न सेक्टर व मोहल्ले में पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।

दुंदीबाद बाजार पूजा पंडाल में नजर आएगा स्वर्ण मंदिर विभिन्न पूजा पंडाल के अंदर आकर्षक दृश्य नजर आएंगे। दुंदीबाद पूजा पंडाल में स्वर्ण मंदिर नजर आएगा। सेक्टर एक पानी टंकी पूजा पंडाल के अंदर पार्क का दृश्य दिखेगा। सेक्टर दो सी व कैंप टू पूजा पंडाल में प्राकृतिक दृश्य लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा। चास में मां दुर्गा नाव पर सवार नजर आएंगी। मूर्तिकार मां दुर्गा, मां सरस्वती, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय व महिषासुर की प्रतिमा बना रहे हैं। सजने लगे बाजार बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर दो सी, सेक्टर नौ वैशाली मोड़, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 12 ए-ई, सेक्टर चार मजदूर मैदान पूजा पंडाल के निकट मीना बाजार लगाया जा रहा है। यहां घरेलू जरूरत के सामान उपलब्ध रहेंगे। वहीं बच्चों के लिए ब्रेक डांस झूला, च्हडोला, ड्रैगन आदि झूले लगाए जा रहे हैं। मीना बाजार में जादू का खेल भी दिखाया जाएगा। इधर, मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर नगर के बाजार गुलजार हो उठे हैं। बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को 11 हजार रुपये बोनस पर सहमति बनी है। इससे न केवल कर्मचारी बल्कि व्यवसायी भी उत्साहित हैं। बोकारो इस्पात नगर व चास के बाजार में कपड़े की खरीदारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *